45 साल के राजनीतिक जीवन में मुझ पर कोई आरोप नहीं
अपने राजनीतिक जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्चता पर रखा = मुख्यमंत्री
भोपाल - मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि यहाँ कोई विधायक बिकाऊ नहीं है। कांग्रेस की सरकार पूरे पाँच साल चलेगी और दम के साथ चलेगी। प्रदेश के विकास का एक ऐसा नक्शा बनेगा जो हर वर्ग की खुशहाली का होगा। श्री नाथ ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्चता में रखा है और इसका उदाहरण पेश किया। श्री नाथ ने कहा कि 45 साल के राजनीतिक जीवन में उन पर आज तक कोई उंगली नहीं उठा पाया न ही कोई आरोप लगा पाया। मुख्यमंत्री विधानसभा में विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव, कुणाल चौधरी और विनय सक्सेना द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मैं 40 साल सांसद रहा और केन्द्र में कई विभागों का मंत्री रहा। मेरा हमेशा प्रयास रहा कि मेरा राजनीतिक जीवन स्वच्छता का एक उदाहरण बने। मंत्री के रूप में लोगों के हितों और मध्यप्रदेश के हितों का सदैव मैंने संरक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणिज्य कर मंत्री के रूप में उन्होंने डब्ल्यूटीओ में किसानों के हितों का ध्यान रखा और समझौता नहीं किया। शहरी विकास मंत्री रहते हुए नगरों के विकास के लिये मध्यप्रदेश्ा को सबसे ज्यादा पैसा दिया यह रिकार्ड है। जब मैं पर्यावरण मंत्री था, तो भोपाल के तालाब के विकास के लिये राशि उपलब्ध कराई और परिवहन मंत्री रहने के दौरान परिवहन नियमों में परिवर्तन कर प्रदेश को लाभान्वित किया। इसकी सराहना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बड़ी वेदना और दु:ख हुआ जब प्रदेश सरकार के हवाई जहाज बेचने के निर्णय को लेकर मुझ पर सवाल उठाए गए। श्री नाथ ने कहा कि हवाई जहाज हैलीकाप्टर बेचने का फैसला मेरा नहीं था। यह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार का था। उनकी केबिनेट ने इसका निर्णय लिया था।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि मैं स्वच्छता की राजनीति करता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आदत होगी आरोपों की लेकिन मुझे अपने राजनीतिक जीवन में आरोपों का कोई अनुभव नहीं है। क्योंकि मैंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिससे कि लोग मुझसे सवाल करें। इसलिए कोई मुझ पर आरोप लगाता है तो तकलीफ होना स्वाभाविक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं टेलीविजन मीडिया की राजनीति नहीं करता। मुझे चेहरा दिखाने और फोटो छपवाने का शौक नहीं है। अगर प्रदेश का कोई वर्ग संकट में है, तो मैं उस आपदा का तत्काल समाधान कर उसे राहत पहुँचाने का प्रयास करता हूँ, और यही प्रभावितों के प्रति सच्ची संवेदना और राहत होगी।
कमल नाथ ने विपक्ष को चुनौती दी कि कांग्रेस सरकार पूरे पाँच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे तो वह कभी भी सरकार के बहुमत का टेस्ट करले हम आज ही इसके लिए तैयार हैं।