ग्रीन विदिशा अभियान के तहत किया पौध रोपण


 केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के 101 से अधिक पौधे रोपे गये ।


विदिशा/ शहर में चल रहे ग्रीन विदिशा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सांची रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया ग्रीन विदिशा अभियान से जुड़े मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि गुरुवार सुबह केंद्रीय विद्यालय में कचनार अमलतास पेंटा फार्म गुलमोहर कनेर समेत विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने भी इसमें अपनी सहभागिता दिखलाई पौधारोपण में मुख्य रूप से विधायक शशांक भार्गव नपाध्यक्ष मुकेश टंडन विद्यालय के प्राचार्य एके पंडा मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे सीएमओ सुधीर सिंह पंडित शिवकुमार तिवारी, ज्यति सारस्वत ,उमराव सिंह रघुवंशी ,कांग्रेसी नेता महेंद्र यादव ,जितेंद्र तिवारी ,डॉ निशीथ मिश्रा बृजेंद्र वर्मा ,अवधेश दुबे ,राजकुमार डिडोत ओपी सोनी, अंशुल जैन ,अरशद खान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।