शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान
विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का वक्तव्य
भोपाल - उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में विभागीय बजट की अनुदान माँगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि महाविद्यालय भवनों के लिये भूमि आरक्षित करने के लिये जल्द ही गाइड लाइन जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि दो माह में सहायक प्राध्यापकों के पद भरे जायेंगे तथा पीएससी से चयनित 214 पद पर क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वान जिन्होंने 10 से 15 वर्ष की सेवा की है, उनका विशेष ध्यान रखा जायेगा।