गुमटी माफिया से भोपाल की जनता रहे सतर्क
भाजपा अब बल्लाकांड, गाली कांड, जोशी कांड से आगे रक्त कांड तक मानव सभ्यता को ले जाना चाहती है ।
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें उन्होंने गुमटी संस्कृति पर कार्यवाही की तो खून की नदिया बहा देने की बात कही है । इससे लगता है कि भाजपा अब बल्ला कांड, गाली कांड, जोशी कांड से आगे रक्त कांड तक मानव सभ्यता को ले जाना चाहती है । उनकी भाषा जनप्रतिनिधियों की भाषा प्रतीत नहीं होती है ।
गुप्ता ने कहा कि विगत 10 वर्षों से भाजपा के संरक्षण में पल रहे गुमटी माफिया के सरगना अब खुले में आ गए है । जिन्होंने महाराणा प्रताप नगर, 10 नंबर क्षेत्रों को व्यावसायिक केन्द्रों की जगह अपराध केन्द्र में बदल दिया है । भोपाल की खुबसूरती पर अव्यवस्थित गुमटियों के अवैध दाग लगाकर एक अराजक वातावरण का निर्माण कर दिया है , जिसके कारण हजारों मासूम बच्चे, बच्चियां दबाव का शिकार होते है । लाखों रूपयों में बैठाई गई इन झुग्गियों की आड़ में भाजपा के तर हुए नेता क्या इतना भी नहीं जानते कि अतिक्रमण हटाना नगर निगम का काम है जहां भाजपा की कॉन्सिल काम कर रही है , जिन्हें नगर निगम का घेराव करना चाहिए, वे विधानसभा का घेराव करके मेयर का सामना करने से क्यों बच रहे है....? क्योंकि निगम का एक-एक पार्षद इस अवैध गुमटीकरण के भ्रष्टाचार को जानता है ।
गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ सरकार व्यवस्थित शहरीकरण और वैधानिक व्यवसाय की पक्षधर है और जो भी माफिया इस रास्ते में आएंगे उन्हें निराश ही होना पड़ेगा ।