अल्प वेतन कर्मचारी को मिली आर्थिक मदद


विदिशा- {सुरेश बाबू पाठक } शहर के प्रतिष्ठित संस्थान एस ए टी आई में विगत वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत जवाहर सिंह रघुवंशी को कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक की शिकायत पर शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था । अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बीमारी का तुरंत उपचार कर कड़ी मेहनत से उसे इस दुर्गम बीमारी से बचा लिया गया । एंजियोग्राफी पश्चात डॉक्टरों ने पाया की वर्तमान में सर्जरी एवं स्टंट डालने की आवश्यकता नहीं है ।  बीमार रघुवंशी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट टीचर्स एसोसिएशन एवं कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारी सदस्यों को लगी वह मानवीय आधार पर बीमार कर्मचारी की मदद हेतु शासकीय अस्पताल पहुंचे, और अपने संस्था के कर्मचारी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया डॉक्टरों से परामर्श करने पर पता लगा की फिलहाल बीमारी पर कंट्रोल हो गया है ।इसलिए अभी ज्यादा खर्चे की आवश्यकता नहीं है । समिति के पदाधिकारी एवं अधिकारियों ने त्वरित निर्णय लेकर बीमार रघुवंशी को अस्पताल में ही 25,500 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की विदित हो कि पूर्व में भी टीचर्स एसोसिएशन एवं कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्य जरूरत मंदों को आर्थिक मदद देते रहे हैं ,जो निश्चित तौर पर एक सराहनीय कदम है । एस ए टी आई में अपने ही संस्था के कर्मचारियों की मदद करने का सिलसिला विगत कई वर्षों से निरंतर चल रहा है। हाल ही में दी गई आर्थिक सहायता से बीमार रघुवंशी के परिजनों ने मदद करने वाले समिति के सदस्यों प्रोफेसर धर्मेंद्र शाह, प्रोफेसर संदीप सर्राफ, कर्मचारी नेता संजीव शर्मा एवं अतुल तिवारी सहित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया है